Top Story

सैमसंग के नए स्मार्टफोन में पॉप-अप स्पीकर और फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, जानें डीटेल

नई दिल्ली स्मार्टफोन कंपनियां हमेशा नए और अडवांस डिवाइसेज लॉन्च करने में लगी रहती हैं। इसी कड़ी में अब दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी आजकल सैमसंग पॉप-अप स्पीकर वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले भी फ्लेक्सिबल होगा। फाइल किया पेटेंट सैमसंग का यह हाई-टेक फोन अभी डिवेलपमेंट की शुरुआती फेज में है। साल की शुरुआत में कंपनी ने इस फोन के पेटेंट को WIPO (वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन) के साथ फाइल किया था। 15 अक्टूबर को कंपनी का यह पेटेंट पब्लिश हुआ है। सैमसंग के इस पेटेंट को सबसे पहले लेट्स गो डिजिटल ने देखा। राउंडेड कॉर्नर और बॉक्सी डिजाइन फाइल किए गए पेटेंट के हिसाब से इस फोन में आईफोन 12 सीरीज की तरह राउंडेड कॉर्नर और बॉक्सी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इस फोन का डिजाइन काफी अलग तरह का है। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का स्पीकर, माइक्रोफोन और फ्रंट कैमरा फ्रंट पैनल के रियर एंड पर लगा है। प्लास्टिक पॉलिमर से बना डिस्प्ले खास बात है कि ये सब पैनल और फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ मूव भी करते हैं और फोन का ऊपरी हिस्सा बाहर निकल कर आगे की तरफ फोल्ड हो जाता है। इस मेकनिजम से स्पीकर को एक रेजोनेंस चैंबर मिल जाता है जो साउंड आउटपुट को भी बेहतर बनाता है। फोन की स्क्रीन में प्लास्टिक पॉलिमर का इस्तेमाल किया गया है। मिल सकता है S-Pen सपॉर्ट सैमसंग के इस नए फोन का डिजाइन काफी अडवांस है। सैमसंग को फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने के मामले में महारत हासिल है। ऐसे में इस नए डिजाइन के स्मार्टफोन को लेकर अभी से ही यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस फोन में कंपनी S-Pen सपॉर्ट भी ऑफर कर सकती है। फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।


from https://ift.tt/31nA480 https://ift.tt/3kS2UVw