BSNL के इस प्लान में अब 1275GB डेटा और 425 दिन वैलिडिटी, जानें डीटेल

नई दिल्ली सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन को बढ़ा दिया है। कंपनी ने वोडाफोन-आइडिया (), रिलायंस जियो () और एयरटेल () के लॉन्ग टर्म प्लान्स को टक्कर देने के लिए अपने 1999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है। अब इस प्लान में टोटल 1275GB डेटा दिया जा रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं बीएसएनएल के लिए प्लान में और क्या बेनिफिट मिलते हैं। बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट बीएसएनल का यह प्लान अब 365 की बजाय 425 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी रोज 3जीबी के हिसाब से कुल 1275GB (3G) डेटा ऑफर कर रही है। डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट की बात करें तो इसमें आपको दो महीने के लिए इरॉज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वोडाफोन-आइडिया का 2,595 रुपये वाला प्लान Vi के इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिलती है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में कई 'Weekend Data Rollover' का भी फायदा होता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को Vi Movies & TV के साथ ही जी5 प्रीमियम का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। रिलायंस जियो का 2,121 रुपये वाला प्लान 336 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी रोज 1.5जीबी डेटा दे रही है। प्लान में जियो-टू-जियो फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 12 हजार FUP मिनट्स मिलते हैं। डेली 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में कंपनी जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। एयरटेल का 2,498 रुपये वाला प्लान लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के लिए एयरटेल का यह प्लान भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा मिलता है। यह प्लान देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें एयरटेल एक्सट्रीम औप विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
from https://ift.tt/34FVzTJ https://ift.tt/3kS2UVw