iPhone 12 की स्क्रीन टूटी तो लगेगा बड़ा झटका, आएगा ₹40,000 से ज्यादा का खर्च

नई दिल्ली कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से प्रीमियम iPhone 12 लाइनअप अनाउंस कर दिया गया है। चुनिंदा नए फीचर्स जो iPhone 12 को पिछले साल लॉन्च iPhone 11 से अलग बनाते हैं, उनमें इसका नया सेरेमिक शील्ड डिस्प्ले भी शामिल है और ऐपल की ओर से इसकी मजबूती को लेकर बड़ा दावा किया गया है। कंपनी ने कहा है कि यह 4 गुना तक ज्यादा मजबूत है। यूजर्स बेहतर स्क्रैच और ड्रॉप प्रटेक्शन की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन अगर यह डिस्प्ले टूटा तो अच्छी-खासी रकम खर्च करनी होगी। अगर नए iPhone 12 मॉडल का सेरेमिक ग्लास वाला डिस्प्ले किसी भी वजह से टूट जाता है, तो पिछले साल लॉन्च iPhone 11 का स्क्रीन रिपेयर करने के लिए चुकाई जाने वाली रकम से 80 डॉलर (करीब 5,800 रुपये) ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। ऐपल इस साल सभी iPhone मॉडल्स में पहले से बेहतर OLED XDR Retina पैनल लेकर आया है, जिसपर सेरेमिक ग्लास का प्रटेक्शन दिया गया है। iPhone 11 में मिलने वाले LCD Retina डिस्प्ले के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड है। पढ़ें: डिस्प्ले टूटा मतलब 'किस्मत फूटी' स्टैंडर्ड iPhone 12 के आउट ऑफ वारंटी होने के बाद इसका डिस्प्ले रिप्लेस करवाने के लिए आपको 279 डॉलर (करीब 20,500 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के लिए नई स्क्रीन लगवाने का खर्च और भी ज्यादा होगा। हालांकि, बाकी दोनों डिवाइसेज के स्क्रीन रिप्लेसमेंट पर आने वाला खर्च ऐपल की ओर से अभी शेयर नहीं किया गया है। इसके अलावा iPhone 12 Mini के छोटे स्क्रीन साइज के चलते इसका स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट iPhone 12 से थोड़ा कम हो सकता है। पढ़ें: ₹40,000 से ज्यादा का खर्च अगर आपकी किस्मत अच्छी रही और केवल स्क्रीन रिप्लेसमेंट की जरूरत नए iPhone 12 को है, तब तो ठीक है। वहीं, अगर नए लाइनअप का डिवाइस टूटने पर 'Other damage' में आया तो आपको 449 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) से ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं। पिछले साल लॉन्च iPhone 11 के लिए यह कॉस्ट 399 डॉलर (करीब 29,300 रुपये) थी। इसी तरह iPhone 12 Pro की रिपेयरमेंट कॉस्ट 549 डॉलर (करीब 40,300) होगी। हालांकि, AppleCare+ के साथ इसके लिए केवल 99 डॉलर (करीब 7,250 रुपये) देने होंगे और बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च 69 डॉलर (करीब 5000 रुपये) आएगा।
from https://ift.tt/37l91On https://ift.tt/3kS2UVw