Top Story

iPhone 12 में मिलेगा Samsung और LG का डिस्प्ले पैनल, सारे iPhones में OLED स्क्रीन

नई दिल्ली कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से लंबे इंतजार के बाद आखिरकार iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज के सारे डिवाइसेज में ऐपल पहली बार OLED डिस्प्ले दे रहा है और पहली बार सभी iPhone मॉडल्स 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ आए हैं। नए डिवाइसेज में कंपनी A14 Bionic चिपसेट दे रही है और सेरेमिक शील्ड का प्रटेक्शन इनके डिस्प्ले पर दिया गया है। सबसे पहले iPhone X में कंपनी OLED डिस्प्ले लेकर आई थी। कंपनी की ओर से चार नए मॉडल iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इन डिवाइसेज में OLED पैनल मिलने का फायदा Samsung और LG को भी हुआ है क्योंकि ऐपल को नए डिवाइस के लिए डिस्प्ले पैनल उन्हीं की ओर से भेजे जा रहे हैं। नए डिवाइसेज को ऐपल 5.4 इंच से लेकर 6.1 इंच डिस्प्ले साइज तक लेकर आ रहा है। पढ़ें: बनाए जाएंगे 7 करोड़ यूनिट्स रिपोर्ट में कहा गया है कि की ओर से 6.1 इंच का डिस्प्ले पैनल iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए सप्लाई किया जा रहा है। वहीं, iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max के 5.4 इंच और 6.7 इंच डिस्प्ले पैनल सैमसंग डिस्प्ले सप्लाई कर रहा है। कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी की ओर से iPhone 12 मॉडल के करीब 7 करोड़ यूनिट्स साल के आखिर तक मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। पढ़ें: सैमसंग को मिले ज्यादा ऑर्डर सैमसंग और एलजी की ओर से करीब 8 करोड़ OLED डिस्प्ले पैनल ऐपल को साल के आखिर तक भेजे जाएंगे। इनमें से 10 प्रतिशत को कंपनी रिजर्व रखने वाली है। हालांकि, सैमसंग और एलजी में से सैमसंग ज्यादा डिस्प्ले पैनल ऐपल को देने वाला है। LG करीब 2 करोड़ यूनिट्स सप्लाई करेगा और वहीं Samsung की ओर से करीब 6 करोड़ OLED पैनल्स ऐपल को भेजे जाएंगे। पिछले साल केवल iPhone 11 Pro और 11 Pro Max में ही OLED डिस्प्ले दिया गया था।


from https://ift.tt/2GRE75G https://ift.tt/3kS2UVw