Top Story

Mi 10T Pro और Mi 10T की लॉन्चिंग आज, मिलेगा 108MP कैमरा और 5G सपॉर्ट

नई दिल्ली। शाओमी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन और को भारत में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसे कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देखा जा सकता है। ये स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में सितंबर में लॉन्च किए गए थे। दोनों ही फोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 144Hz का रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले, और 5,000mah की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। क्या है स्मार्टफोन्स की कीमत इन स्मार्टफोन्स की कीमत ग्लोबल मार्केट जितनी ही रखी जा सकती है। Mi 10T के 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 499 यूरो (करीब 43,000 रुपये) और 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 549 यूरो (करीब 47,200 रुपये) है। इसी प्रकार Mi 10T Pro के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 599 यूरो (करीब 51,700 रुपये) और 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 649 यूरो (करीब 56,000 रुपये) है। दोनों फोन्स कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर में आते हैं। Mi 10T Pro के स्पेसिफिकेशंस में 6.67 इंच का फुलHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। फोन में 8 जीबी तक की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। Mi 10T के स्पेसिफिकेशंस मी 10टी में 6.67 इंच का फुलHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। फोन में 8 जीबी तक की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।


from https://ift.tt/3k1lnyG https://ift.tt/3kS2UVw