OnePlus 8 के दाम में कटौती, जानें नया दाम

नई दिल्ली ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन 8T इसी हफ्ते लॉन्च किया है। वनप्लस का यह फोन दो वेरियंट में आता है। नए वनप्लस 8T के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है। अब, नए हैंडसेट के लॉन्च के बाद कंपनी ने वनप्लस 8 के दाम में कटौती कर दी है। वनप्लस 8 वनप्लस 8 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट को अब 3 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह वेरियंट अब 44,999 रुपये की जगह 41,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 49,999 रुपये की जगह 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी हैंडसेट के टॉप वेरियंट में 5000 रुपये की कटौती हो गई है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 41,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह वेरियंट कंपनी की साइट पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। वनप्लस 8 स्मार्टफोन ग्लेशियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ऑनिक्स ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ऑफिशल वनप्लस साइट से फोन खरीदने पर यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त पैसे के एक बैक कवर खरीद पाएंगे। वनप्लस 8 के अलावा, यूजर्स वनप्लस बुलेट्स वायरलेस 2 को भी छूट के साथ खरीद सकते हैं। 5,990 रुपये में लॉन्च हुए वायरलेस बुलेट्स 4,490 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। 'वनप्लस 8 प्रोटेक्ट योर म्यूजिक बंडल' को 2,789 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब इसे 2,516 रुपये में खरीदा जा सकता है।
from https://ift.tt/3j4CoXE https://ift.tt/3kS2UVw