OnePlus 8T vs OnePlus 8: एक जैसी कीमत वाले दो फोन, दमदार कौन?

नई दिल्ली प्रीमियम टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से OnePlus 8T लॉन्च कर दिया गया है। यह डिवाइस भी कंपनी अपर-मिडरेंज सेगमेंट में उतारा गया है और इसकी सेल फेस्टिव ऑफर्स के दौरान शुरू हो रही है। कंपनी इस डिवाइस को अपने OnePlus 8 फोन के अपग्रेड के तौर पर लेकर आई है। हालांकि, दोनों ही डिवाइसेज की कीमत आसपास है और ऐसे में बायर्स के लिए इनमें से किसी एक को चुनना मुश्किल हो सकता है। दोनों डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस कंपेयर कर आप इनमें से अपने लिए बेहतर सेलेक्ट कर सकते हैं। डिस्प्ले और डिजाइन OnePlus 8T में 6.55 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके मुकाबले OnePlus 8 में 6.55 इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। नए OnePlus 8T में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है और पिछले OnePlus 8 में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। प्राइमरी कैमरा नए OnePlus 8T के कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके क्वॉड कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा सिस्टम दिया गया है। वहीं, OnePlus 8 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। पढ़ें: सेल्फी कैमरा OnePlus 8 और OnePlus 8T दोनों में ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दिया गया है। यह कैमरा 30fps पर 1080p विडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
प्रोसेसर OnePlus 8 और OnePlus 8T दोनों ही डिवाइसेज क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 के साथ आते हैं और इनमें Adreno 650 GPU दिया गया है। दोनों ही डिवाइस 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। पढ़ें: बैटरी और फास्ट चार्जिंग OnePlus 8T में कंपनी ने 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसके मुकाबले OnePlus 8 में 4,300mAh की बैटरी मिलती है। खास बात यह है कि OnePlus 8T में यूजर्स को 65W वार्प चार्जिंग का सपॉर्ट मिलेगा और फोन केवल 39 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। OnePlus 8 पुरानी 30W वार्प चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ आता है। कीमत और वेरियंट्स OnePlus 8T के दो वेरियंट्स लॉन्च किए गए हैं। पहले 8GB+128GB मॉडल को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और दूसरा 12GB+256GB वेरियंट 45,999 रुपये में उतारा गया है। इसके मुकाबले OnePlus 8 के तीन वेरियंट्स मार्केट में हैं। 6GB+128GB वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये है, 8GB+128GB वेरियंट 44,999 और 12GB+256GB वेरियंट 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

from https://ift.tt/314y5Fl https://ift.tt/3kS2UVw