Realme X7 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे धांसू कैमरा और चार्जिंग फीचर्स

नई दिल्ली चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी की ओर से साल 2020 में कई पावरफुल डिवाइसेज लॉन्च किए गए हैं और अब कंपनी अपनी Realme X7 सीरीज भारत में लेकर आ रही है। रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने X7 और X7 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च के हिंट्स दिए हैं। कंपनी की पावरफुल 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट वाली सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इस सीरीज के डिवाइसेज में 65W चार्जिंग का सपॉर्ट, AMOLED पैनल और 64MP क्वॉड रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। माधव सेठ ने एक ट्वीट कर कन्फर्म किया है कि इस सीरीज के डिवाइसेज भारत में आने वाले हैं और इनमें MediaTek Dimensity चिपसेट दिया जाएगा। चीन में लॉन्च Realme X76 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 1,799 चीनी युआन (करीब 19,400 रुपये) रखी गई है। इसका 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 2,399 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) में मिलता है। वहीं, Realme X7 Pro के 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 23,400 रुपये), 8 जीबी+128 जीबी वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) और 8 जीबी+256 जीबी मॉडल की कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 34,300 रुपये) रखी गई है। पढ़ें: Realme X7 के स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन भी दिया गया है। फोन मीडियाटेक Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ आता है और ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU दिया गया है। रियर पैनल पर 64+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4300mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिलती है। पढ़ें: Realme X7 Pro के स्पेसिफिकेशंस प्रो मॉडल में 6.55 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 91.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन मिलता है और MediaTek का Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी तक रैम के साथ आने वाले इस मॉडल में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। इसमें भी पिछले डिवाइस जैसा ही कैमरा सेटअप दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
from https://ift.tt/2SYq9kH https://ift.tt/3kS2UVw