Reliance ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया ब्राउजर JioPages, 8 भाषाओं का सपोर्ट

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया वेब ब्राउजर जियोपेजेज () लॉन्च किया है, जो बिल्कुल मेड इन इंडिया है और यह 8 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। ढेर सारे फीचर्स से लैस रिलायंस के इन नए वेब ब्राउजर को खासकर मोबाइल यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो कि फास्ट और सेफ है। रिलायंस की मानें तो डेटा प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी वेब ब्राउजर को भारतीयों के लिए लॉन्च किया गया है, जो फीचर्स के मामले में किसी भी विदेशी वेब ब्राउजर से कम नहीं है। ये भी पढ़ें- फास्ट और सेफ हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम जैसी 8 भाषाओं को सपोर्ट करने वाला रिलायंस जियो का वेब ब्राउजर JioPages पावरफुल क्रोमियम ब्लिक इंजन का बना है, जो कि यूजर के ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को न सिर्फ फास्ट करता है, बल्कि मीडिया स्ट्रीमिंग, इमोजी डोमेन सपोर्ट और इनक्रिप्टेड कनेक्शन जैसे फीचर्स से भी लैस है। JioPages रिलायंस के पहले से मौजूद Jio Browser से काफी बेहतर है। ये भी पढ़ें- JioPages में खूबियों की भरमारजियोपेजेज की कुछ खास खूबियों की बात करें तो इसमें पर्सनलाइज्ड होम स्क्रीन है, जिसमें आप Google, Yahoo, Bing, MSN या Duck Duck Go जैसे सर्च इंजन को सेटिंग में जाकर डिफॉल्ट सर्च इंजन बना सकते हैं। होमस्क्रीन पर आप अपनी फेवरेट वेबसाइट को भी रख सकते हैं। इस वेब ब्राउजर में पर्सनलाइज्ड थीम ऑप्शन भी है, जिसकी मदद से आप कलरफुल बैकग्राउंड थीम लगा सकते हैं और इसे Dark mode में भी बदल सकते हैं। जियोपेजेज की एक खास बात ये भी है कि आप इस वेब ब्राउजर में कंटेंट भी अपने मन का पर्सनलाइज कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- ऐड कम और डाउनलोडिंग तेजी से में Informative Cards नाम का एक फीचर है, जिससे आपके मोबाइल पर अलग-अलग टॉपिक्स के ट्रेंड्स, सिंबल्स दिखते हैं, जो कि आप देखना चाहते हैं। रिलायंस जियो के इस वेब ब्राउजर में अलग-अलग भाषाओं के रीजनल कंटेंट बेहद आसानी से देख सकते हैं। रिलायंस का दावा है कि इस वेब ब्राउजर में गैरजरूरी और फालतु विज्ञापन नहीं दिखेंगे और ऐड ब्लॉकर फीचर लोगों के लिए बिल्कुल सही है। साथ ही इस वेब ब्राउजर से आप छोटी-बड़ी फाइल्स को काफी जल्दी डाउनलोड कर सकते हैं।
from https://ift.tt/3jnaOF0 https://ift.tt/3kS2UVw