Top Story

Samsung Galaxy F41 की सेल आज से शुरू, ₹1500 का डिस्काउंट और ढेरों ऑफर्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है। इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए इस फोन को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में खरीदा जा सकता है। यह सेल 16 अक्टूबर से ही शुरू हुई है। 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, साथ ही 6,000mAh की बैटरी भी मिलती है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन पर ढेरों ऑफर्स और 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि 1500 रुपये की छूट सिर्फ 21 अक्टूबर तक ही मिलेगी। की कीमत गैलेक्सी F41 दो वेरियंट में आता है। इसके 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है और इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक। फ्लिपकार्ट सेल में एसबीआई ग्राहकों को 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्पेसिफिकेशंस सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुलएचडी+ (1080x2400 पिक्सल्स) sAMOLED इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6 जीबी की रैम, 128 जीबी तक की स्टोरेज और Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy F41 में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।


from https://ift.tt/377tl5X https://ift.tt/3kS2UVw