Samsung बना रहा शाओमी जैसा ड्यूल फोल्डेबल फोन, लैपटॉप का भी करेगा काम

नई दिल्ली। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को बाजार में पहचान दिलाने का श्रेय को ही जाता है। कंपनी अब तक तीन फोल्डेबल फोन ला चुकी है और अब एक नए फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग जल्द ही ड्यूल फोल्डेबल फोन, यानी दो बार फोल्ड होने वाला डिवाइस बनाने की तैयारी में है। टेक्नॉलजी वेबसाइट LetsGoDigital को ड्यूल फोल्डिंग फोन के लिए सैंमसंग की पेटेंट ऐप्लिकेशन हाथ लगी है। फोन करेगा लैपटॉप का काम रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग फोन का बेसिक कॉन्सेप्ट शाओमी जैसा ही रहने वाला है, हालांकि इसके मेकनिज़म में बदलाव किया जा सकता है। फोन में एक बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जिसे दोनों किनारों से फोल्ड किया जा सकेगा। इससे यह ज्यादा पोर्टेबल बनने के साथ ही ज्यादा काम का भी साबित होगा। दरअसल सैमसंग चाहता है कि फोन का इस्तेमाल एक ऐसे लैपटॉप के रूप में हो सके जिसे यूजर्स अपने पॉकेट में रखकर घूम सकें। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई कि सैमसंग सच में इस फोन को बाजार में उतारेगा या नहीं। दरअसल कंपनी ने काफी समय पहले इस पेटेंट के लिए अप्लाई किया था, तब से अब तक कंपनी की फोल्डेबल फोन स्ट्रैटजी में काफी बदलाव आ चुका है। साथ ही अगर ऐसा फोल्डेबल फोन बाजार में आता है तो ग्राहकों से उसे शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी, इसकी भी बहुत संभावना नहीं है। शाओमी का दो बार मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन सैमसंग से पहले शाओमी के दो बार मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन की चर्चा हो चुकी है। पिछले साल शाओमी के फोन का एक विडियो भी सामने आया था। 10 सेकंड के इस टीजर में फोन के डिजाइन को दिखाने की कोशिश की गई थी। शाओमी का यह फोन फ्लैट और फोल्ड करके भी ऑपरेट किया जा सकता है।
from https://ift.tt/2GZIADd https://ift.tt/3kS2UVw