Top Story

Sex न करने से शरीर को कई बीमारियां लग जाती हैं, क्या यह सही है?

डॉ. योगेश टंडन सवाल: मेरी उम्र 29 वर्ष है। मैंने आज तक एक भी बार नहीं किया और न ही किया है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से मेरा शादी करने का भी मन नहीं है। इसके अलावा मुझे अविवाहित होकर सेक्स करना सही नहीं लगता। मैंने सुना है कि सेक्स न करने के कारण उम्र कम हो जाती है या शरीर को कई बीमारियां लग जाती हैं। तो क्या ऐसे में मुझे इन सब परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। कृपया मेरी इस चिंता का समाधान करें। जवाब: यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते तो यह पूरी तरह से ठीक है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप रात में नाइटफॉल का सामना कर रहे होंगे। यदि ऐसा है तो चीजें पूरी तरह से ठीक हैं, यदि ऐसा नहीं हो रहा तो आपको जल्द ही एक डॉक्टर से मिलने की जरूरत है। यह भी पढ़ें:- सेक्सपर्ट: यह जवाब ने दिया है। इनका Mu-71/A पीतमपुरा, नई दिल्ली में क्लीनिक है और आप 9599695500 पर इनसे दोपहर 12 बजे से शाम 06 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।