Shinco TV पर बंपर छूट, सिर्फ 8,999 में खरीदें धांसू स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन में आप अगर इंडियन ब्रैंड का स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं शिंको कंपनी आपके लिए ऐमजॉन पर बेस्ट डील आई है। ऐमजॉन फेस्टिवल सेल में आप शिंको ब्रैंड का 32 इंच का टीवी महज 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ऐमजॉन सेल में शिंको के 32 इंच के टीवी पर 50 पर्सेंट की छूट मिल रही है। इसके साथ ही फ्री इंस्टॉलेशन समेत अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर आप एचडीएफसी के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिलती है। इसके साथ ही कैशबैक ऑफर भी है। ये भी पढ़ें- छूट ही छूटशिंको के 32 इंच के इन दोनों स्मार्ट टीवी के मॉडल नाम SO3A (32) HD Ready LED TV और SO328AS (32) HD ready smart LED TV हैं। UNIWALL के साथ 32 इंच के SO328AS मॉडल की कीमत 10,499 रुपये हैं। पहले इसकी कीमत 16,990 रुपये थी। SO3A की कीमत सेल से पहले 12,990 रुपये थी, लेकिन इसे अब आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- देखें फीचर्स में क्या है खासशिंको के इन टीवी के फीचर्स की बात करें तो SO3A मॉडल HRDP डिस्प्ले पैनल के साथ है, जिसमें कंपनी बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी का दावा करती है। यह टीवी 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट के साथ है। शिंको के इस टीवी में 20 वॉट का स्पीकर लगा है। ये भी पढ़ें- शिंको के SO328AS स्मार्ट टीवी मॉडल की बात करें तो इसमें भी HRDP डिस्प्ले टेक्नॉलजी लगी है, जो कि बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी का दावा करती है। यह स्मार्ट टीवी एक जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ है। ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर चलने वाले इस टीवी में 3 HDMI और 2 USB पोर्ट के साथ ही 20 वॉट के स्पीकर भी लगे हैं। इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो समेत अन्य ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का आनंद उठा सकते हैं।
from https://ift.tt/31MTO57 https://ift.tt/3kS2UVw