नए ऐनिमेटेड स्टिकर से सर्च ऑप्शन तक, Whatsapp में आ रहे नए फीचर्स

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा मेसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर ढेरों नए फीचर्स जोड़ रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में हम ऑलवेज म्यूट बटन, न्यू स्टोरेज यूसेज और कैटलॉग शॉर्टकट जैसे फीचर्स के बारे में सुन चुके हैं। अब कुछ नए फीचर्स भी हैं जो जल्द ही पर आने वाले हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉटसऐप अपने ऐंड्रॉयड ऐप के लिए नया ऐनिमेटेड स्टिकर पैक जारी कर रहा है। नया स्टिकर सर्च फीचर इस स्टिकर पैक का नाम Baby Shark है, जो साइज में 3.4MB का होगा। नए स्टिकर पैक के अलावा जल्द ही ऐप में स्टिकर सर्च फीचर भी आने वाला है। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप में स्टिकर सर्च करने की सुविधा मिल जाएगी, ठीक जैसे वे GIF फाइल्स सर्च कर पाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप ने चुनिंदा यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी कर दिया है। जिन्हें भी यह फीचर मिलेगा उनके ऐप के स्टिकर विकल्प में नया सर्च आइकॉन दिखाई देने लग जाएगा। धीरे-धीरे यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। नया इन-ऐप सपॉर्ट इन सबके अलावा वॉट्सऐप में नया इन-ऐप सपॉर्ट फीचर भी आ रहा है। इसके जरिए यूजर्स कोई समस्या होने पर ऐप की ऑफिशल सपॉर्ट टीम से सीधा वॉट्सऐप चैट के जरिए कम्यूनिकेट कर पाएंगे। WhatsApp Support Chat एक वेरिफाइड चैट होगी और दूसरी चैट्स की तरह इसमें भी एंड-टु-एंड इनक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी।
from https://ift.tt/3j05W8M https://ift.tt/3kS2UVw