जॉइन मिस्ड कॉल्स और बायोमेट्रिक लॉक, Whatsapp में आ रहे ये कमाल फीचर्स

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर जल्द ही कुछ नए फीचर्स आने जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप जॉइन मिस्ड कॉल्स (Join Missed Calls) और बायोमेट्रिक लॉक (Biometric Lock) नाम के फीचर्स पर काम कर रही है। दरअसल वॉट्सऐप ने हाल ही में गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए नया अपडेट सब्मिट किया है। कंपनी अपने बीटा वर्जन के जरिए नए फीचर्स की टेस्टिंग करेगी और जरूरी बदलाव करने के बाद आम यूजर्स के लिए इन्हें जारी किया जाएगा। Join Missed Calls फीचर WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कुछ महीनों से जॉइन मिस्ड कॉल्स फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का फायदा यह होगा कि अगर यूजर ने वॉट्सऐप पर कोई ग्रुप कॉल मिस कर दी तब भी यूजर कॉल को ज्वॉइन कर पाएगा। हालांकि ऐसा उसी स्थिति में संभव होगा अगर ग्रुप कॉल उस समय चल रही हो। Biometric Lock फीचर अभी तक वॉट्सऐप में फिंगरप्रिंट लॉक का फीचर मिलता है, लेकिन जल्द ही यूजर्स को बायोमेट्रिक लॉक फीचर भी मिलने जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स वॉट्सऐप को प्रॉटेक्ट करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही जिनके फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, वहीं यह फीचर फेस रेकग्निशन का इस्तेमाल करेगा। हाल में आया एडवांस सर्च हाल ही में वॉट्सऐप यूजर्स को एडवांस्ड सर्च का ऑप्शन मिला था। इसके जरिए यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप में फोटो, विडियो, लिंक्स, ऑडियो, gif और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर पाते हैं। यानी अब मेसेजेस के अलावा मीडिया फाइल्स को सर्च करना भी आसान हो गया है।
from https://ift.tt/34jKCac https://ift.tt/3kS2UVw