Top Story

Yahoo का पहला सेल्फ ब्रैंडेड स्मार्टफोन होगा ZTE Blade A3Y, जानें डीटेल

नई दिल्ली अपना पहला और बेहद सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। बेसिक स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा वाले इस फोन की कीमत 49 डॉलर (करीब 3,600 रुपये) है। यह कीमत उससे भी आधी है जितने में ZTE खुद इस फोन को अमेरिका में बेचता है। याहू इस फोन को सेल्फ ब्रैंडेड हैंडसेट के तौर पर लॉन्च करके स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एंट्री करना चाहता है। मार्च में लॉन्च हुई थी याहू मोबाइल सर्विस याहू ने याहू मोबाइल को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार यह विजिबल के रीब्रैंडेड वर्जन जैसा है। विजिबल एक सस्ती अनलिमिटेड मोबाइल सर्विस है जो इसकी पैरेंट कंपनी Verizon के 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करती है। याहू मोबाइल ने अमेरिका ने 39 डॉलर का अनलिमिटेड प्लान पेश किया है जिसमें याहू मेल प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। फोन में प्री-इंस्टॉल्ड याहू ऐप्स याहू की यर्विस 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले ZTE Blade A3Y के लिए बिल्कुल सही है क्योंकि फोन में दिया गया स्टोरेज पहले से ही याहू के प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स से भरा होता है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.45 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 2जीबी रैम वाला यह फोन गूगल के ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 2660mAh की बैटरी दी गई है।


from https://ift.tt/2HGB8gq https://ift.tt/3kS2UVw