Top Story

6000mAh वाले Poco M3 को डिस्काउंट के साथ खरीदने का एक और मौका, दोपहर 12 बजे सेल

नई दिल्ली अगर आप पिछली सेल में पोको के धांसू बजट स्मार्टफोन Poco M3 को खरीदने से चूक गए हैं, तो आज आपके पास एक और मौका है। कंपनी आज इस फोन को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराने वाली है। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। 6जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। सेल में इस फोन को आकर्षक बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरकार्ड से पहली बार शॉपिंग करने वाले यूजर्स को सेल में फोन की कीमत पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। फोन की नो-कॉस्ट ईएमआई 2,000 है। एक्सचेंज ऑफर में पोको M3 खरीदने पर 11,200 रुपये तक का फायदा हो सकता है। पोको M3 के स्पेसिफिकेशन 6जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ड्यूल नैनो सिम सपॉर्ट वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पोको M3 के रियर में फटॉग्रफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।


from https://ift.tt/2NTyx5z https://ift.tt/3kS2UVw