Top Story

20 हजार में मेट्रो बुक, कोरोना का डर नहीं...छोटे शहरों में मस्त 'पावरी' हो रही है

लिजी फिलीप, शांतनु नंदन शर्मा, नई दिल्ली/मुंबई एक ओर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना वायरस से हालात खराब हैं और कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहीं को लेकर बेफिक्र दिख रहे हैं। कई जगह ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां मौज -मस्ती और पार्टी के चक्कर में लोग कोरोना के खतरे को भी भूल जा रहे हैं। महामारी से बेफिक्र छोटे शहरों के लोगों का रुझान तेजी से लग्जरी की तरफ बढ़ रहा है। 14 साल के कनव खंडेलवाल ने 23 मार्च को अपने जन्मदिन जयपुर मेट्रो में मनाया। अपने परिवार को साथ मिलकर कनव ने केक काटा और उसके बाद मेहमानों को वडा पाव, मिठाइयां और जूस सर्व किया गया है। कनव का बर्थडे जयपुर मेट्रो के मानसरोवर और बड़ी चौपड़ स्टेशनों के बीच मनाया गया। शाम को 5 से 9 बजे रात तक चली पार्टी के दौरान इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन ने कई फेरे लगाए। कनव के रिश्तेदार गोपाल गुप्ता ने कहा हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि मेट्रो पर हमने कोच 10,000 (टैक्स छोड़कर) में बुक किए थे। डेकोरेशन और खाने का इंतजाम में अलग से था। गोपाल ने बताया कि 10 दिन पहले मेट्रो से इस पार्टी के लिए डिपोडिजट मनी जमाकर अनुमति ली गई थी। जयपुर मेट्रो रेल के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए ऐसी पार्टियां अकसर मेट्रो में की जाती हैं। उन्होंने यह भा बताया कि पिछले तीन महीनों में मेट्रो को कम से कम 4 बार बर्थडे और रिटायरमेंट पार्टियों के लिए बुक किया गया है। एक ओर जहां बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर इकनॉमी पर दिख रहा है वहीं,छोटे शहरों में लोग पार्टी के लिए मेट्रो बुक रहे हैं, शादी के लिए रिसॉर्ट बुक कर रहे हैं, की बाइक और लंबोर्गिनी की गाड़ियां खरीद रहे हैं। छोटे शहरों में बढ़ रहे लग्जरी के ट्रेंड के बारे बीएमडब्ल्यू इंडिया के हेड शिवपद रेड्डी कहते हैं, 'हाल ही में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एक कस्टमर का मेरे पास फोन आया। उसने शिकायत करते हुए कहा कि मुझे अपने सपनों की बाइक खरीदने के लिए 600 किमी का यात्रा करके कोलकाता जाना पड़ा। कस्टमर ने जोर दिया कि कंपनी को एक शोरूम नॉर्थ बंगाल के इस शहर में भी खोलना चाहिए। लंबोर्गिनी इंडिया के हेड शरद अग्रवाल इस ट्रेंड पर कहते हैं, ' आज की पीढ़ी काफी अलग है। छोटे बाजारों में कन्ज्यूमर सुपर लग्जरी गाड़ियां खरीदना चाहते हैं। कंपनी के डेटा के अनुसार छोटे शहरों में उसके 25 फीसदी खरीदार हैं। दुकाती इंडिया के एमडी बिपुल चंद्र छोटे शहरों में लग्जरी कंपनियों की तरफ लोगों के बढ़ते रूझान की बात से सहमत हैं। वो आगे कहते हैं कि 300-600 सीसी सेगमेंट में वाजिब कीमतों की वजह से पिछले कुछ महीनों में छोटे शहरों के कस्टमर्स को हमारी और आकर्षित किया है। बीएमडब्लयू जैसी लग्जरी कंपनियां अब नॉन मेट्रो शहरों में सैटलाइट स्टोर खोल रही हैं। विजयवाड़ा में बीएमडब्लयू ने हाल ही में ऐसा स्टोर खोला भी है। वहीं वेडिंग प्लानर्स के अनुसार बीकेानेर, औरंगाबाद, कोडागु, कोडेकनाल जैसे छोटे शहरों में शादी के सीजन की वजह से अगले 6-8 हफ्ते के लिए अधिकतर फार्म हाउस, बुटिक रिसॉर्ट्स आदि भी बुक हैं। वेडिंग प्लानर प्रेरणा सक्सेना का कहना है कि अब लोगों का थीम बेस्ड और डेस्टनिशेन वेडिंग पर काफी जोर है।


from https://ift.tt/3g2s3xh https://ift.tt/2EvLuLS