पहला रोजा कब ? मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कर दिया ऐलान

लखनऊ मुकद्दस रमजान () का पाक महीना 14 अप्रैल यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। सोमवार को चांद नहीं दिखने के बाद इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना राशिद फिरंगी महली ने ऐलान किया कि मंगलवार को रमजान का चांद दिखने की संभावना है। ऐसे में 14 अप्रैल को पहला रमजान होगा। उधर, देश भर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बुधवार से रमजान का महीना भी शुरू हो जाएगा हालांकि इसको लेकर तमाम इमाम बैठकें कर रहे हैं और इस बात की अपील कर रहे हैं कि सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस को फॉलो किया जाए। नई दिल्ली के इमाम हाउस में मुख्य इमाम डॉक्टर उमेर अहमद इलियासी की अध्यक्षता में दिल्ली के इमामों की एक बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए हालात को कैसे बेहतर बनाया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने पर जोर दिया गया। वहीं रमजान के महीने में जरूरत पड़ने पर घरों से ही नमाज पढ़ी जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही जुमे की नमाज के वक्त तमाम इमाम अपनी मस्जिदों से इस पैगाम को आम लोगों तक पहुंचाए और सरकार की ओर से दी गई गाइडलाइंस को भी लोगों तक पहुंचा कर अमल करवाने कि बात कही गई। घर में पढ़ें नमाज ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन मौलाना उमैर इल्यासी ने बताया कि इमामों के साथ हुई बैठक में हमने कहा है कि सरकार की गाइडलाइंस को सख्ती के साथ पालन करें और करवाएं। वहीं मंगलवार को रमजान का चांद दिखने की संभावना है, जिसके बाद अगले ही दिन पहले रमजान के रोजा रखा जाएगा। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है, कोशिश करें कि घरों में ही नमाज पढ़ें, रोजा घर पर ही खोलें और अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं।
from https://ift.tt/3g2apd5 https://ift.tt/2EvLuLS