ब्लॉगः नक्सली मुठभेड़ की जगह पहुंचा तो सिहरन-सी हुई
जम्मू के रहने वाले और कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह को पिछले दिनों माओवादियों ने एक मुठभेड़ के बाद बंधक बना लिया था। उनको छुड़ाने गई 11 सदस्यीय मध्यस्थता समिति में एक सदस्य बस्तर के गांधी कहे जाने वाले पद्मश्री धर्मपाल सैनी भी थे, जो पिछले लगभग पचास सालों से गांधीवादी तरीके से बस्तर में शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं। लंबी बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि राकेश्वर की रिहाई कैसे संभव हुई।
from https://ift.tt/3mBuOHo https://ift.tt/2EvLuLS
from https://ift.tt/3mBuOHo https://ift.tt/2EvLuLS