Top Story

ब्लॉगः नेताओं की जेब में कब तक रहेगा फेसबुक

फेसबुक पर आरोप लगा है कि उसने दुनिया भर में 25 से अधिक देशों में नेताओं को अनैतिक बढ़ावा दिया। इसका इस्तेमाल इन देशों में नेताओं ने जनता को बरगलाने और अपने विरोधियों को परेशान करने में किया। इसी महीने ब्रिटेन के अखबार 'द गार्डियन' ने एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट प्रकाशित कर कहा कि उसके हाथ फेसबुक के इस अनैतिक काम के ढेरों कागजात भी लगे हैं।

from https://ift.tt/32RkDoW https://ift.tt/2EvLuLS