Top Story

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एम्स में सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे

नई दिल्ली ने सोमवार को कहा कि वह यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बाईपास सर्जरी कराने के बाद राष्ट्रपति भवन लौट आए हैं। कोविंद ने ट्वीट किया, 'अपनी सर्जरी के बाद मैं राष्ट्रपति भवन लौट आया हूं। मेरे शीघ्र स्वस्थ होने में आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं तथा एम्स के चिकित्सकों एवं नर्सों द्वारा की गई असाधारण देखभाल की अहम भूमिका रही। मैं हर किसी का शुक्रगुजार हूं ! मैं घर लौटने से खुश हूं।' कोविंद (75) की 30 मार्च को यहां एम्स में बाईपास सर्जरी (हृदय) की गई थी। राष्ट्रपति भवन ने तीन अप्रैल को ट्वीट किया था, 'राष्ट्रपति कोविंद को आज एम्स में आईसीयू से विशेष कक्ष में भेज दिया गया। उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टर उनकी हालत की निरंतर निगरानी कर रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।'


from https://ift.tt/3uOtd3T https://ift.tt/2EvLuLS