Top Story

दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई LIVE: रेमडेसिविर की कमी को लेकर कोर्ट सख्त, आज देना है जवाब

नई दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट में लगातार ऑक्सिजन और जरूरी दवाईयों की कमी को लेकर सुनवाई चल रही है। रेमडेसिविर दवा की कमी को लेकर मंगलवार दिल्ली हाई कोर्ट ने कई सवाल पूछे। हाई कोर्ट ने केंद्र, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से पूछा कि रेमडेसिविर के संबंध में नियमों में कोई बदलाव किया गया है। कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि किस आधार पर तय किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार को कितनी दवा आवंटित की जानी चाहिए। इस मामले पर आज यानी बुधवार को भी सुनवाई होगी। मंगलवार ऑक्सिजन की कमी को देखते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि हॉस्पिटल को मिल नहीं रहा और लोगों से एक लाख रुपये ऑक्सिजन सिलेंडर के लिए मांगे जा रहे हैं। यह कैसी व्यवस्था है। पूरा सिस्टम फेल नजर आ रहा है। वहीं केंद्र सरकार ने जब बताया कि रेमडेसिविर का सेवन केवल अस्पतालों में किया जा सकता है, तो अदालत ने कहा कि जब अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सिजन और बिस्तर ही उपलब्ध नहीं है तो वे कैसे इस दवा का सेवन करेंगे। ऑक्सिजन संकट को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को काफी सख्त रुख अपनाया। दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। कहा आपका सिस्टम पूरी तरह फेल है, किसी काम का नहीं है। सिस्टम ठीक कीजिए। अगर आपके अधिकारियों ने सिचुएशन को नहीं संभाल सकते तो बताइए, हम तब केंद्र के अधिकारियों को लगाएंगे। लोगों को हम मरने नहीं दे सकते।


from https://ift.tt/3vpv0N8 https://ift.tt/2EvLuLS