Top Story

कोरोना काल में महंगाई से 'हाहाकार', पेट्रोल पहुंचा 100 के पार, जानें भोापल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में क्या है रेट

भोपाल कोरोना से कराहते लोगों के ऊपर महंगाई की मार पड़ी है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने पहले ही लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल की कीमतें रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है। एमपी के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत ने शतक लगा दिया है। कोरोना की वजह से इस पर से लोगों का ध्यान भटका हुआ है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत में आज 0.32 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद पेट्रोल 100.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल भी अब शतक लगाने को बेताब है। भोपाल में डीजल 91.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इंदौर की बात करें तो वहां भी पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है। इंदौर में पेट्रोल 100.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल की कीमत में भी 0.26 प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इंदौर में पेट्रोल 91.29 रुपये प्रति लीटर है। ग्वालियर में सबसे महंगा पेट्रोल शुक्रवार को ग्वालियर पेट्रोल की कीमतें 100.43 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। यहां कीमतों में 0.43 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल की कीमतों में 0.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। ग्वालियर में डीजल 91.35 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। जबलपुर में भी पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। यहां पेट्रोल की कीमतें 0.26 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। जबलपुर में पेट्रोल 100.28 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमतों में 0.32 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। 91.23 रुपये प्रति लीटर जबलपुर में डीजल मिल रहा है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3uMMMtK
via IFTTT