'यास' के कहर के बीच नदी में डूब गई थी नाव, टॉर्च की रोशनी से यूं बची 10 लोगों की जान
भुवनेश्वर ओडिशा में साइक्लोन यास के प्रभाव के कारण उपजे हालातों के बीच NDRF के जवान पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। बुधवार को एनडीआरएफ के जवानों ने राज्य के जगतसिंह पुर में एक ऐसे अभूतपूर्व ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 10 लोगों के जीवन की रक्षा की। साइक्लोन के बीच एक नाव नदी में डूब गई तो एनडीआरएफ के जवानों ने समय रहते एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर अंधेरे में सभी का जीवन बचा लिया। बड़ी बात ये कि इस ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ के जवानों के पास सेफ्टी इक्विपमेंट के नाम पर बस एक लाइफ सेविंग बोट और टार्च ही मौजूद थे। रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन ओडिशा पुलिस के आईजी अमिताभ ठाकुर का कहना है कि पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि नदी में एक नाव डूब गई है। रात के वक्त लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन एक बेहद कठिन काम था, लेकिन एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली। एक मछुआरे की सूचना के तुरंत बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान यहां पर मौजूद एक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास एक टॉर्च मिली, जिसकी मदद से ही नदी में लोगों की तलाश शुरू हुई। सीएम नवीन पटनायक ने भी की तारीफ इसके बाद एनडीआरएफ के प्रयासों से 10 लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया। सीएम नवीन पटनायक ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए ट्विटर पर ऑपरेशन का वीडियो भी पोस्ट किया। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, नदी में डूबी एक नाव में सवार लोगों को बचाने के लिए मैं रात के समय अंधेरे की बीच एनडीआरएफ और इरासमा के बीडीओ की ओर से की गई कार्रवाई की प्रशंसा करता हूं। ऐसी बहादुरी की तारीफ की जानी चाहिए।
from https://ift.tt/3fmhowS https://ift.tt/2EvLuLS