Top Story

पुष्पक एक्सप्रेस की रफ्तार से भरभरा कर गिर गया रेलवे स्टेशन, देश में पहली बार हुआ ऐसा!

बुरहानपुर ट्रेन की स्पीड से रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग थर-थराने लगी और चंद मिनट बाद ही वह भरभरा कर गिर गया। गनीमत यह रही कि रेलवे स्टेशन काफी छोटा है। इसलिए हादसे की चपेट में लोग नहीं आए। यह घटना एमपी के बुरहानपुर जिले की है। बुरहानपुर जिले स्थित मुंबई-दिल्ली लाइन पर पर एक छोटा सा स्टेशन है, चांदनी रेलवे स्टेशन। ज्यादातर लंबी दूरी की गाड़ियां रुकती भी नहीं हैं। 

बुधवार की शाम चार बजे यहां से पुष्पक एक्सप्रेस गुजरी। उस वक्त ट्रेन की स्पीड करीब 110 किलोमीटर थी। ट्रेन के गुजरते ही रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में कंपन शुरू हो गई। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए रेलकर्मी प्रदीप कुमार पवार बाहर निकले थे, इसकी वजह से वह हादसे के शिकार नहीं हुए। कंपन के बाद बिल्डिंग भरभरा कर गिरने लगी। हादसे के वक्त स्टेशन पर यात्री नहीं थे और रेलवे स्टॉफ भी ज्यादा नहीं थे। इसकी वजह से कोई चपेट में नहीं आया है। 

मुंबई-दिल्ली मार्ग पर स्थित है यह स्टेशन 

दरअसल, चांदनी रेलवे स्टेशन मुंबई-दिल्ली मार्ग पर स्थित है। इसलिए यहां से हाई स्पीड गाड़ियां पूरे दिन गुजरती हैं। हादसे के बाद करीब दो घंटे तक ट्रेनों को आउटर पर रोककर रखा गया। उसके बाद यहां से गाड़ियों को स्पीड कम कर निकाली गई है। भवन गिरने के बाद बिल्डिंग के निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि रेलवे स्टेशनों के निर्माण में क्वालिटी से समझौता नहीं होता है। 

17 साल पहले बना था भवन 

बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का निर्माण साल 2004 में हुआ था। अभी इसके निर्माण के 17 साल ही हुए हैं और भरभरा कर गिर गया है। बिल्डिंग में पिल्लर का प्रयोग भी नहीं हुआ था इसलिए कंपन शह नहीं पाया है। वहीं, हादसे को लेकर रेलवे की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर मुआयना के लिए जरूर पहुंचे थे।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3uo07Yw
via IFTTT