1 करोड़ 51 लाख रूपये के प्रतिबंधित बीटी कपास बीज के 11 हजार से ज्यादा पैकेट जब्त
छिंदवाड़ा: पांढुर्णा के पास नागपुर जिले की केलवद पुलिस ने प्रतिबंधित बीटी कपास बीज के 11 हजार 100 पैकेट जब्त किए हैं। जब्त किए गए बीज की कीमत एक करोड़ 51 लाख बताई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र पुलिस ने नकली कपास के बीज को लेकर कार्रवाई की थी। इसके बाद साल भर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई, इसे लेकर कई दिनों से शिकायत भी की जा रही थी।
केलवद थाना प्रभारी दिलीप ठाकुर के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर खुर्सापार आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक कंटेनर वाहन की चेकिंग की गई। जांच के दौरान वाहन में प्रतिबंधित बीटी कपास के 11 हजार 100 पैकेट बरामद किए गए हैं. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 51 लाख बताई जा रही है। यह कार्रवाई केलवद पुलिस टीम द्वारा की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वाहन चालक मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के तहसील करैया निवासी सुरेंद्र धाकड़ और जीटी ट्रांसपोर्ट के मालिक इंदौर निवासी महावीर पाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि बीज इंदौर से होकर पांढुर्णा के रास्ते से परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए कंटेनर वाहन में प्रतिबंधित कपास बीज जिनमें मेघना, बिडगार्ड, कल्पवृक्ष, विजया, काव्या, राघवा, आर कॉट, केसीएचएच-111 और केसीएचएच- 555 कुल 11 हजार 100 कपास बीज के पैकेट बरामद किए गए हैं। इससे पहले कपास बीज महाराष्ट्र में परिवहन करने के मामले में पांढुर्णा के एक खाद बीज व्यापारी का भी लाखों रुपयों का कपास बीज वर्ष 2020 में महाराष्ट्र के केलवद पुलिस ने पकड़ा था, जिसके चलते पांढुर्णा के व्यापारी पर भी मामला दर्ज किया गया था।