Top Story

बिहार: गोपालगंज जेल में कोरोना विस्फोट से हड़कंप, दो दिन में 139 कैदी मिले पॉजिटिव


गोपालगंज बिहार में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि अब संक्रमण जेलों तक भी पहुंचने लगा है। गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में सोमवार को 86 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इसके अगले दिन यानी मंगलवार देर शाम को 53 कैदी और संक्रमित मिले हैं। सभी कैदियों की रिपोर्ट आने के बाद मंडल कारा प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

ट्रूनेट टेस्ट में कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सूचना मिलते ही जेल कर्मियों ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए। कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में सभी को जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। साथ ही उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि जेल में ट्रूनेट जांच के लिए सोमवार को डेढ़ सौ कैदियों का सैंपल लिया गया था। सैंपल लेने के बाद 86 कैदी कोरोना संक्रमित मिले। 

मंडल कारा पहुंची मेडिकल टीम, कैदियों को दी मेडिसिन किट 

इसके अगले ही दिन यानी मंगलवार को भी कई कैदियों की जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट आने पर 53 और कैदी संक्रमित मिले। लगातार जेल में पॉजिटिव केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मंडल कारा में पहुंची। सभी संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन में रखने के साथ ही जरूरी दवाएं और इलाज की प्रक्रिया को बताया। साथ ही इन्हें मेडिसिन किट भी दी गई। 

कैदियों में कोरोना संक्रमण पर क्या बोले जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा में कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन किया गया है। अब तक 480 कैदियों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंडल कारा में साफ-सफाई के साथ संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। साथ ही सभी संक्रमितों का मुस्तैदी से इलाज किया जा रहा है। वैक्सीन से वंचित सभी कैदियों को टीका देने की कोशिश की जा रही है।



from https://ift.tt/3uWiMvs https://ift.tt/2EvLuLS