COVISELF: घर बैठे 15 मिनट में खुद कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, सैंपल से रिजल्ट तक जानें सब कुछ
नई दिल्ली कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच आपको कोरोना टेस्ट के लिए अब आपको ना लाइन में लगने की झंझट होगी ना रिपोर्ट के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ेगा। पुणे में 'माई लैब' ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट (Coviself) बनाई है। आईसीएमआर ने इस किट को मंजूरी दी है। ICMR ने कोरोना टेस्ट किट को लेकर नई एडवाइजरी भी दी है। लैब के निदेशक ने बताया, "यह रैपिड एंटीजन टेस्ट है। 15 मिनट में आपको नतीजा मिल जाएगा।
कौन कर सकता है जांच?
आईसीएमआर ने कहा कि होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। यह उनके लिए भी है जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। ICMR ने कहा है कि अगर आपका यह एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव है तो आपको RT-PCR टेस्ट करवाने की ज़रूरत नहीं है। मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन के डायरेक्टर सुजीत जैन ने बताया कि अगले सप्ताह के अंत तक यह सात लाख फार्मेसी स्टोर्स और हमारे ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर के पास उपलब्ध होगा।
टेस्ट किट को यूज कैसे करेंगे?
टेस्ट किट में जांच के लिए मैनुअल लिखा हुआ है जिसमें जांच की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है। ICMR की तरफ से वीडियो लिंक भी दिया गया है। इससे यूजर देख सकेंगे कि जांच के लिए किस तरह से प्रक्रिया का पालन करना होगा। किट में नैजल स्वैब और पहले से भरी हुई एक्सट्रैक्शन ट्यूब और एक टेस्ट कार्ड दिया हुआ है।
क्या सावधानी बरतनी होगी?
स्वैब की ऊपरी सिरे को छुए बिना नाक में 2-3 सेंटीमीटर डालना होगा। दोनों नॉस्ट्रिल में इसे पांच-पांच बार घुमाना होगा। इसके बाद स्वैब को ट्यूब में डिप करना होगा। ट्यूब में नैजल स्वैब को अच्छी तरह घुमाएं। इसके बाद ब्रेक प्वाइंट से स्वैब को तोड़ देना होगा। ट्यूब को कवर कर टेस्ट किट में दो बूंद मिलाएं। इसके बाद रिजल्ट के लिए आपको 15 मिनट का इंतजार करना होगा। 20 मिनट के बाद आने वाले रिजल्ट को सही नहीं माना जाएगा।
डाउनलोड करना होगा होगा ऐप
जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप पिक्चर खींचनी होगी। टेस्ट करने वाले व्यक्ति को उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा। मोबाइल फोन का डेटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। लेकिन, मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी। इस टेस्ट के जरिये जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा। किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पॉजिटिव होने पर मानने होंगे नियम
जो लोग पॉजिटिव होंगे उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा। लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको RTPCR करवाना होगा। होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए माई लैब डिस्कवरी सल्यूशन लिमिटेड को ऑथराइज किया गया है। यह पुणे की कंपनी है। इस किट का नाम COVISELF है।
from https://ift.tt/3f4BATM https://ift.tt/2EvLuLS