16 साल पहले परिवार से बिछड़े युवक को पुलिस ने कोरोना काल में मिला दिया, बहन हुई भावुक

बैतूल कोरोना काल में एक परिवार के चेहरे पर खुशी आ गई हैं, जब 16 साल से बिछड़ा परिवार का सदस्य मिल गया । मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का है, जहां एक शख्स सड़क पर भटकते हुए मिला है। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वो कटनी जिले का रहने वाला है और घर से 16 साल से लापता है। पुलिस ने परिजनों को तलाशा और उनसे संपर्क किया और जानकारी दी। परिजन भी तत्काल उसे लेने बैतूल पहुचे और वापस घर ले गए। दरअसल, घर के लोग उसे मरा हुआ मानकर भूल गए थे। बुधवार को बैतूल पुलिस ने उसे परिवार से मिलवा दिया है। यह बैतूल शहर में भटकता मिलता था। बैतूल के चक्कर रोड पर मिले एक 45 साल के शख्स से जब पुलिस ने बात की तो पता चला कि वह कटनी जिले का रहने वाला है और उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया है, लेकिन उसे अपना पता ठिकाना याद है। जब उसके गांव संपर्क किया गया तो पता चला कि वह तो 16 साल से गायब है। पुलिस के प्रयास के बाद आज जब यह शख्स परिजनों को मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कटनी जिले के जोबा गांव निवासी सुरेश बैतूल पुलिस को चक्कर रोड पर घूमता मिला था। जब इस शख्स से पूछताछ की गई तो उसने अपने गांव का नाम पता पुलिस को बताया। जब इस शख्स की व्हाट्सएप पर जिला कटनी के जोबा गांव के सचिव को फोटो भेजी गई तो पता चला कि यह व्यक्ति 2004 से लापता है । सुरेश की फोटो जब परिजनों को दिखाई गई तो वह उसे पल में पहचान गए। बहन लेने पहुंची बैतूल सुरेश की बहन अंजू उसे कटनी से लेने बैतूल पहुंची। बताया जा रहा है कि सुरेश का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से रुपयों के लेन-देन पर झगड़ा हुआ तो उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया और फिर वह अपने घर से ऐसे निकला कि फिर घरवालों को ढूंढने से भी नहीं मिला। दो बच्चों का पिता सुरेश 16 साल से इधर उधर भटक रहा था। मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से वह अपने घर भी नहीं पहुंच पा रहा था। भूल गए थे घर के लोग वहीं, इतने दिनों से सुरेश का कुछ पता नहीं चल पाया था। ऐसे में उसके घर के लोग भूल गए थे। शुरुआत में लोगों ने काफी खोजबीन की थी, मगर सुरेश का कुछ पता नहीं चल पया था। पुलिस की मदद के बाद आज जब उसकी बहन अंजू पटेल पहुंची तो वह अपने भाई से मिलकर भाव विभोर हो गई। महिला अब अपने भाई को लेकर गांव रवाना हो गई है। अंजू ने कि ये हमारे बड़े भाई हैं और 16 साल से लापता थे। ससुराल में कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट की वजह से इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। तभी से यह लापता थे, हम लोगों ने बहुत कोशिश इनको तलाश करने की थी। बैतूल पुलिस की मदद से यह आज मिल गए हैं। बैतूल डीएसपी पल्लवी गौर ने कहा कि इसका नाम सुरेश है और बैतूल के चक्कर रोड पर घूम रहा था। पुलिस को यह दिखा तो उससे पूछताछ की गई। उसने परिजनों का नाम बता दिया ये कटनी जिले का रहने वाला है। परिवार वालों से संपर्क किया गया तो पता चला कि 2004 से लापता था। इसकी फोटो उनको भेजी गई तो उन्होंने पहचान लिया। इसके पैर की दो उंगली भी कटी हुई है, जिससे भी इसकी पहचान हुई। परिवार वाले उसको लेने आए हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3uLbpqM
via IFTTT