Top Story

एक महीने में 1700 मौतें, मिजोरम में आखिर क्यों दम तोड़ रहे इतने सूअर?

आइजोल मिजोरम में एक महीने में 1,700 से अधिक सुअरों की जान लेने वाले ‘’ (ASF) को अब भी नियंत्रित नहीं किया जा सका है। पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक (पशु स्वास्थ्य) डॉक्टर लालमिंगथंगा ने को बताया कि यह बीमारी अन्य इलाकों में फैल रही है, जबकि इस बीमारी के केंद्र में रोज होने वाली मौतों में कुछ हफ्तों में गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले राज्य सरकार ने लुंगलेई जिले में लुंगसेन गांव और इलेक्ट्रिक वेंग, आइजोल में आर्म्ड वेंग और एडेनथर इलाकों, सेरचिप जिले में केतुम गांव और दक्षिण मिजोरम के सिआह शहर में वेपी-1 को इस बीमारी का केंद्र घोषित किया था। लालमिंगथंगा ने बताया कि कुछ और इलाकों को इस बीमारी का केंद्र घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एएसएफ से 21 मार्च को बांग्लादेश सीमा के समीप लुंगसेन गांव में पहली मौत होने के बाद से अब तक कम से कम 1,728 सुअरों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से 6.91 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि सुअरों के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं। मौत की वजह का अभी पता नहीं चला है। अधिकारियों ने बताया कि एएसएफ संक्रमण पड़ोसी देश बांग्लादेश और म्यांमार से आए सुअरों से होने का संदेह है।


from https://ift.tt/3f2wsOU https://ift.tt/2EvLuLS