जन्म लेते ही मां को कोरोना ने छीन लिया, 18 दिन की नन्हीं योद्धा ने कोविड को हरा दिया
भोपाल कोरोना से मां जिंदगी की जंग हार गई है। 18 दिन की बीटिया ने कोरोना को हरा दिया है। राजधानी भोपाल की यह कहानी आपकी आंखों में आंसू ला देगी। नवजात बच्ची का नाम रूही है। रूही ने गुरुवार को कोरोना से जंग जीत लिया है। उसकी मां का निधन दो मई को पीपुल्स अस्पताल में हो गया था। बच्ची जन्म के साथ ही संक्रमित थी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि महिला इलाहाबाद की रहने वाली थी। वह पीपुल्स अस्पताल में कोरोना से संक्रमित होने के बाद भर्ती थी। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के बाद उसकी मां को नहीं बचाया जा सका। वह खतरनाक निमोनिया की चपेट में आ गई थी। साथ ही उसका सीटी स्कोर 23 था। अस्पताल के लोग उसके बच्चे को बचाने में सफल में रहे हैं। जन्म के बाद बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव थी। बच्ची का इलाज अस्पातल में एक विशेष डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ की टीम ने की है। उन्होंने कहा कि 16 दिन की बच्ची अस्पताल से ठीक होकर घर चली गई है। वह अपने परिवार के पास सुरक्षित है। यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। मंत्री ने बताया कि नर्सों ने मां की तरह बच्ची की देखभाल की है। प्रयागराज में नहीं मिला था इलाज दरअसल, महिला के पति हाशिम यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। वह प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी 35 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी। इलाहाबाद में उस वक्त इलाज नहीं मिला तो भोपाल में रिश्तेदार ने इलाज के बुला लिया। यहां पीपुल्स अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराया गया। बच्ची का जन्म सुरक्षित तरीके से हो गया लेकिन वह बच नहीं पाई। जन्म के वक्त बच्ची भी प्रीमेच्योर थी। डॉक्टरों ने अस्पताल में रखा उसका अच्छे ख्याल रखा। जन्म वक्त बच्ची का वजन भी कम था। कोरोना संक्रमित होने पर उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। ऐसे में डॉक्टर भी घबरा गए थे। अब वह पूरी तरह से ठीक हो गई है। मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदरी में बच्ची को पिता को सौंप दिया गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। पिता उसे लेकर प्रयागराज चले गए हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fDe0fQ
via IFTTT