देश ही नहीं दुनिया को मदद करेगी डीआरडीओ की कोविड रोधी 2डीजी दवा: हर्षवर्धन

नई दिल्लीकोविड-19 महामारी के इलाज में बेहद प्रभावी दवा आज आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। एक कार्यक्रम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की विकसित इस दवा को लॉन्च कर दिया गया है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, डीआरडीओ के वैज्ञानिक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कोविड के खिलाफ एक और देसी 'हथियार' तैयार स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डीआरडीओ की यह दवा देश ही नहीं, दुनिया को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगी। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनका मंत्रालय अथक प्रयास कर रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। डॉ. रेड्डीज लैब कर रहा है उत्पादन 2डीजी का उत्पादन देश की दिग्गज दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब कर रही है। यह दवा सैशे के रूप में उपलब्ध है। जैसे आप ORS या ENO को पानी में घोलकर पीते हैं, वैसे ही इसे भी पानी में मिलाकर ले सकेंगे। कोविड रीजों को पूरी तरह ठीक होने के लिए इस दवा की दो डोज 5 से 7 दिन तक देनी पड़ सकती है। इस दवा की कीमत को लेकर अभी कुछ औपचारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि एक सैशे 2डीजी 500 से 600 रुपये के बीच मिलेगी। रक्षा मंत्री ने बताई 2डीजी की खूबियां रक्षा मंत्री ने कहा, "मुझे बताया गया कि इसके प्रयोग से सामान्य उपचार की अपेक्षा लोग ढाई दिन जल्दी ठीक हुए हैं। साथ ही ऑक्सीजन पर निर्भरता भी लगभग 40% तक कम देखने को मिली है। इसका पाउडर फॉर्म में होना भी इसकी एक बड़ी खासियत है। इसे ORS घोल की तरह इसका इस्तेमाल लोग बड़ी आसानी से कर सकेंगे।" आज सबसे ज्यादा सुखद दिन: हर्षवर्धन वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने खुशी का इजहार करते हुए कहा, "मई के महीने में आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज्यादा सुखद दिन है। हम एक साल से ज्यादा समय से कोविड की जंग लड़ रहे हैं। रक्षा क्षेत्र के आउटकम के तहत ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, ये कोविड वायरस के प्रकोप को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कम करने की पूरी क्षमता रखती है।"
from https://ift.tt/3ydaOjE https://ift.tt/2EvLuLS