Top Story

ताउते तूफान का असर, मुंबई में टूट गया 21 साल की बारिश का रेकॉर्ड

मुंबई चक्रवात ताउते के चलते मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 21 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले वर्ष 2000 में मई में इसी तरह बारिश हुई थी। उस समय 24 घंटे में मौसम विभाग ने 190.8 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन इस वर्ष सोमवार को कई जगहों पर बारिश 200 मिमी से अधिक दर्ज की गई है। बता दें कि ताउते चक्रवात को लेकर सुबह 8 बजे से मुंबई में बारिश की रफ्तार तेज हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5.30 तक उपनगर के वेधर स्टेशन सांताक्रुज में 194 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी जबकि कुलाबा में 189 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। शाम 5.30 बजे के बाद भी दो घंटे तक मुंबई में जगह- जगह बारिश होती रही। वर्ली, विलेपार्ले, बांद्रा, गोरेगांव, चिंचोली इलाके में तो 200 से 250 मिमी के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग की मौसम अधिकारी सुभांगी भुते ने बताया कि इस बारिश ने वर्ष 2000 की मई में हुई बारिश का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। उस समय 19 मई को 190.8 मिमी बारिश हुई थी। स्काई मेट के प्रमुख वैज्ञानिक महेश पालावत ने बताया कि 2000 में मई में कोई साइक्लोन नही बना था। हो सकता है यह प्री- मॉनसून हो। इसके बाद 13 मई 2017 को 3.1 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि आम तौर पर मिड मई के बाद होने वाली बारिश प्री-मॉनसून होती है।


from https://ift.tt/3bBfOVz https://ift.tt/2EvLuLS