Top Story

शादी के चार दिन बाद ही दूल्हे को कोरोना, सात जन्मों का साथ 23 दिन में टूटा

राजगढ़ कोरोना संक्रमण की वजह से सरकारें लगातार लोगों से अपील कर रही है कि शादी विवाह टाल दें। एमपी में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि शादी कोरोना का सुपर स्प्रेडर है। सरकारी अपीलों को दरकिनार कर कोरोना काल में शादी करना कई परिवारों को महंगा पड़ गया है। एमपी के राजगढ़ जिले में शादी के 23 दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई है। उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि 25 साल के अजय शर्मा की शादी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुई थी। शादी के चार दिन बाद ही अजय कोरोना से संक्रमित हो गए। धीरे-धीरे अजय की तबीयत बिगड़ने लगी, उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में 18 दिन बाद अजय शर्मा की मौत हो गई। अजय का इलाज भोपाल के अस्पताल में चल रहा था। जानकारी के अनुसार अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को हुई थी। 29 अप्रैल को अजय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही परिवार की एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। पहले तो राजगढ़ में ही इलाज कराया गया। उसके बाद इलाज के लिए भोपाल लाया गया। अजय की तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। परिवार के लोगों ने बताया कि अजय की शादी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुई थी। सीहोर के एक मंदिर में सीमित लोगों की मौजूदगी में शादी हुई थी। दुल्हन नरसिंहगढ़ के मोतीपुरा गांव की रहने वाली है। दूल्हे की मौत के बाद दुल्हन की हालत खराब है। अब हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरा था कि सुहाग उजड़ गया।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3hDCWGG
via IFTTT