एमपी से भाग रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 1200 केस, खंडवा में एक भी नहीं, पॉजिटिविटी रेट 1.6 फीसदी पहुंचा
भोपाल एक जून से एमपी को अनलॉक करने की तैयारी है। इस बीच राहत देने वाली खबर भी आ रही है। एमपी में करीब 73 दिन बाद 1200 के करीब मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। प्रदेश में कुल 50 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 1.6 फीसदी पहुंच गया है। सभी जिलों को शर्तों के साथ खोलने की तैयारी कर ली गई है। एमपी में जब कोरोना पीक पर था, तब कोरोना 14 हजार के करीब कोरोना के मरीज मिल रहे थे। मई में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। आज प्रदेश में कुल 1200 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 1.6 फीसदी पहुंच गया है। पीक के दौरान पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच गया था। राहत देने वाली खबर यह भी है कि खंडवा में आज कोई केस नहीं मिला है। कई दिनों से कम केस मिलने के कारण खंडवा को पहले ही अनलॉक कर दिया गया है। रतलाम मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल 75,417 टेस्ट हुए थे, जिसमें 1,200 पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.6% रह गया है। रिकवरी रेट 96% हो गया है। खंडवा जिले में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया। उन्होंने कहा कि कई जिलों में 2-3 मामले आए हैं। स्थिति तेजी से सुधर रही है। वहीं, 31 जिलों में तो 10 से भी कम मरीज मिले हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेहत में भी तेजी से सुधार हो रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 23 हजार 390 पहुंच गई है। हालांकि सरकार की तरफ से अपील की जा रही है कि लोग अभी सावधानी बरते और कोविड नियमों का पालन करें क्योंकि हमें कोरोना की तीसरी लहर से बचना है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3fXgANZ
via IFTTT