मोबाइल पर गेम खेलने पर पिता ने डांटा, 25 हजार लेकर बेटा लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश
ग्वालियर कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से बच्चे घरों में ही कैद हैं। हालत यह है कि बच्चे अपने दोस्तों के साथ भी नहीं खेल रहे हैं। घर में बच्चे मोबाइल और टीवी के सहारे ही रहे हैं। मोबाइल-टीवी अब बच्चों के लिए हानिकारक बन रहा है। पैरेंट्स जब बच्चों को मोबाइल चलाने से रोक रहे हैं, वह रिएक्ट कर रहे हैं। साथ ही इसे बुरा मान ले रहे हैं। ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मोबाइल पर गेम खेलने से रोकने और डांट लगाने से नाराज छात्र घर से 25 हजार रुपए लेकर चला गया। छात्र के जाने का पता चलते ही परिजनों ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के दानाओली की है। मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। जनकगंज थाना क्षेत्र के दानाओली निवासी राजू गप्ता कपड़ा व्यवसायी है। उनका 16 वर्षीय बेटा दो दिन पहले मोबाइल पर गेम खेल रहा था। बेटे को गेम खेलते देखकर माता और पिता ने उसे फटकारा, तो वह घर से बिना बताए चला गया। जब देर शाम तक वह वापस नहीं आया, तो उसकी तलाश की। पता चला कि वह घर से 25 हजार रुपए लेकर निकला है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, एमपी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें बच्चे अपने घर में एग्रेसिव हो रहे हैं। इसे लेकर उनके माता-पिता डॉक्टर से भी संपर्क कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पाबंदियों की वजह से बच्चों का व्यवहार बदल रहा है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/34qmnpW
via IFTTT