Top Story

भोपाल समेत इन चार शहरों में छह दिन 27 फीसदी बढ़ गए एक्टिव केस, पॉजिटिविटी रेट हुआ कम

भोपाल एमपी में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17 फीसदी पहुंच गई है, जो कि प्रदेश के लिए राहत की खबर है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि रिकवरी रेट नहीं सुधर रहा है। भोपाल समेत राज्य के चार शहरों में एक्टिव मरीजों की संख्या छह दिन में 27 फीसदी तक बढ़ गई है। प्रदेश में आठ मई को एक्टिव मरीजों की संख्या पहली बार एक लाख के पार पहुंच गई है। प्रदेश में आठ मई को 102846 मरीज थे। नौ मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 108913 पहुंच गई है। वहीं, तीन मई को प्रदेश में 85750 एक्टिव मरीज थे। छह दिनों में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 23163 बढ़ गई है। सिर्फ छह दिनों में ही एक्टिव केसों की संख्या में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, सरकार प्रदेश में तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों की क्षमता बढ़ा रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी 9601 आईसीयू बेड खाली है। वहीं, छह दिनों में जो एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसमें से 50 फीसदी सिर्फ पांच जिलों में बढ़े हैं। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और राजगढ़ शामिल है। इंदौर में सबसे ज्यादा छह दिनों में 5463 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं, भोपाल में 2951 एक्टिव मरीज बढ़े हैं। सबसे ज्यादा छोटे जिले राजगढ़ में केस की बढ़ोत्तरी हुई है। तीन मई को इस जिले में एक्टिव मरीजों की 772 थी और नौ मई को 1576 पहुंच गया है। इसके बाद हरदा, खरगोन, पन्ना और बुरहानपुर में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में 17 मई तक विवाह समारोह आयोजित करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह राज्य सरकार द्वारा राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए उपायों में से एक है। जिला प्रशासन ने आम जनता से इस साल मई में इस तरह के आयोजन नहीं करने का आग्रह किया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3bf2HcF
via IFTTT