Top Story

हरियाणा: रोहतक में आखिर किस बुखार से चली गईं 28 जानें, गांव हुआ सील

सत सिंह, रोहतक रोहतक जिले के टिटोली गांव में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को रोहतक जिला प्रशासन ने इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है। इस गांव में पिछले एक सप्‍ताह में लगातार दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों की जान गई है जिनमें युवा भी शामिल हैं। जब ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि ये मौतें कोरोना की वजह से हो रही हैं तो गांव में हड़कंप मच गया। इनकी वजह के पीछे इतना ही पता चल पाया कि इन सभी लोगों को तेज बुखार आया था। इसके बाद ही जिला प्रशासन ने गांव में आने-जाने वाले तीनों रास्‍तों को सील कर दिया ताकि यहां से संक्रमण बाहर न चला जाए। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बुधवार को 102 सैंपल लिए थे इनमें से 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रविवार को 80 सैंपल इसी गांव से लिए गए थे इनमें से 21 पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को यहां से लिए गए 42 सैंपल में से 9 पॉजिटिव पाए गए। रोहतक के एसडीएम का कहना था कि टेस्‍ट किए गए 25 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए थे अब यहां बड़े स्‍तर पर टेस्टिंग और वैक्‍सीनेशन होगा।


from https://ift.tt/3b3r5xO https://ift.tt/2EvLuLS