असम में सुबह-सुबह भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.8 थी तीव्रता

गुवाहाटी असम के मोरिगांव जिले में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इससे पहले बीते बुधवार को भी असम में तेज भूकंप आया था। जानकारी के मुताबिक, असम के मोरिगांव में 6 बजकर 13 मिनट पर भूकंप गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। कई लोग अपने घरों में सो रहे थे और उन्हें भूकंप के झटकों का एहसास नहीं हुआ। बीते बुधवार को आया था तेज भूकंप इससे पहले असम के सोनितपुर जिले में बुधवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। 28 मार्च को भी आया था भूकंप इससे पहले असम में 28 मार्च को तेज भूकंप आया था। उस समय भूकंप की तीव्रता 6.4 तीव्रता मापी गई थी।
from https://ift.tt/3b9TbXZ https://ift.tt/2EvLuLS