भारत से निकल अब तक 3 रूप बदल चुका बहुरूपिया 'B.1.617', 53 देशों में फैला
नई दिल्ली/जिनेवाविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक भारत में का पहली बार पाया गया B.1.617 प्रकार अब 53 देशों में मिला है। डब्ल्यूएचओ ने पाया कि पिछले सात दिन में भारत में नए मामलों में 23 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह फिर भी दुनिया में सबसे ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोविड-19 साप्ताहिक महामारी संबंधी अपडेट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते दुनिया भर में संक्रमण के नए मामलों और मौत के मामलों में गिरावट जारी है। एक सप्ताह में 41 लाख नये मामले और मौत के 84,000 मामले दर्ज किए गए जो उससे पिछले हफ्ते की तुलना में क्रमश: 14 प्रतिशत और दो प्रतिशत कम है। कोरोना बहुरूपिया 'B.1.617' रूप 53 देशों तक पहुंचा अपडेट के मुताबिक भारत में पहली बार सामने आया B.1.617 प्रकार अब दुनिया भर के 53 देशों में सक्रिय है। B.1.617 वायरस तीन वंशावलियों में विभाजित है- B.1.617.1, B.1.617.2 और B.1.617.3 में। अपडेट में विभिन्न देशों और क्षेत्रों में 25 मई तक B.1.617 की तीन उपवंशावलियों के प्रचलन को देखा गया। 'B.1.617' के भी हैं तीन रूप इसके मुताबिक, 41 देशों में B.1.617.1 पाया गया, 54 देशों में B.1.617.2 और छह देशों में B.1.617.3 पाया गया है। इसके अलावा डब्ल्यूएचओ को अनधिकृत सूत्रों से चीन समेत 11 देशों में B.1.617.1, B.1.617.2 उप-वंशावलियों के लिए सूचना मिली है और अधिक सूचनाएं उपलब्ध होने पर इनकी समीक्षा की जाएगी। डब्ल्यूएचओ ने B.1.617 को लेकर चिंता जाहिर की है। अपडेट में बताया गया है कि इस वायरस का प्रसार अधिक है और इससे होने वाली बीमारी की गंभीरता और संक्रमण की जांच चल रही है। पिछले 7 दिन में भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इसमें बताया गया कि पिछले सात दिन में कोविड के सर्वाधिक नए मामले भारत से (18,46,055 नए मामले, 23 प्रतिशत गिरावट) सामने आए। इसके बाद ब्राजील (4,51,424 नये मामले, तीन प्रतिशत गिरावट), अर्जेंटीना (2,13,046 नये मामले,41 प्रतिशत वृद्धि), अमेरिका (1,88,410 नये मामले, 20 प्रतिशत गिरावट) और कोलंबिया (1,07,590 नये मामले, सात प्रतिशत गिरावट) से सामने आए हैं।
from https://ift.tt/2SylbON https://ift.tt/2EvLuLS