Top Story

ट्रेनी रेंजर से IFS अफसर का रिश्वत वाला ऑडियो वायरल, वन विभाग में हड़कंप

बैतूल: एमपी के बैतूल जिले में मुख्य वन संरक्षक मोहन मीणा का ऑडियो वायरल है। वायरल ऑडियो में मोहन मीणा रेंजर से बेटे की फीस जमा करने के लिए 30 हजार रुपये खाते में डालने की बात कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि अगले महीने इसका हिसाब हो जाएगा। ऑडियो वायरल होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। उसके बाद भोपाल से अधिकारी मामले की जांच के लिए बैतूल पहुंच गए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश टाइम्स.कॉम वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल ऑडियो वन मुख्यालय भोपाल पहुंच गया है। इसके बाद एपीसीसीएफ रैंक के दो अधिकारी जांच के लिए बैतूल पहुंचे है। 

आईएफएस अधिकारी मोहन मीणा का दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक में 30 हजार और दूसरी में 50 हजार रुपये की बात हो रही है। भोपाल मुख्यालय से इसकी जांच के लिए एपीसीसीएफ रैंक के दो अधिकारी शुभरंजन सेन और विभाष ठाकुर को जांच के लिए बैतूल भेजा गया है। दोनों अधिकारियों ने यहां बंद कमरे में शिकायतकर्ता प्रशिक्षु रेंजर अमित कुमार साहू के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा जांच अधिकारियों ने वन संरक्षक के बेटे के खाते में ₹30 हजार की रकम जमा करने वाले मुलताई रेंज के कर्मचारी चेतराम के भी बयान दर्ज किए हैं। बैतूल के मुख्य वन संरक्षक मोहन मीणा अपने दो महीने पुराने ऑडियो के वायरल होने के बाद मुसीबत में फंस गए हैं। 

ऑडियो में वे अपने मातहत रेंजर से अपने बेटे के खाते में 30 हजार रुपये डलवाने की बात करते सुनाई पड़ रहे है। दूसरी तरफ मौजूद कर्मचारी ने हामी भरते हुए साहब से बैंक डिटेल मांग ली। इसके बाद साहब ने उसे यह भी कहा कि अगले महीने देख लेना। ऑडियो सामने आने के बाद से बैतूल से लेकर वन मुख्यालय तक खलबली मच गई है। ऑडियो के वायरल होने के बाद एक बैंक पर्ची भी सामने आई है, जिसमें 24 फरवरी को मुलताई रेंज के तत्कालीन रेंजर अमित साहू ने रेंज ऑफिस में आवक जावक शाखा बाबू चैतराम मायवाड़े के जरिए पंजाब नेशनल बैंक मुलताई ब्रांच से विवेक कुमार के खाता क्रमांक-4044006900057836 में तीस हजार रुपये जमा करवाए हैं।बताया जा रहा है कि यह मीणा के बेटे का अकाउंट है। 

50 हजार वाला भी वायरल 

इस बीच बैतूल मुख्य वन सरंक्षक मोहन मीणा का एक अन्य ऑडियो भी सामने आया है। इसमें वे रेंजर अमित साहू से 50 हजार रुपण की मांग कर रहे हैं। इसमें मामले में प्रशिक्षु रेंजर अमित साहू का कहना है कि वे जांच जारी रहने तक कुछ भी नहीं कहेंगे। जबकि इस मामले में सीसीएफ मोहन मीणा कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। न तो वे मीडिया के सामने आ रहे है और न ही फोन पर चर्चा कर रहे हैं। वन मुख्यालय भोपाल से जांच के लिए पहुंचे अधिकारी विभाष ठाकुर ने कहा कि वन मंत्री और सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर जांच कर रहे हैं। चार ऑडियो मिले हैं, एक में 30 हजार रुपये पीएनबी मुलताई में जमा करने की बात कही गई है। दूसरे में 50 हजार रुपये की बात है। दोनों की जांच चल रही है। वहीं, रेंजर अमित साहू ने कहा कि जांच के बाद जो निष्कर्ष आएगा, उसे बताया जाएगा, मैंने शिकायत की है।



from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ulCMXs
via IFTTT