उज्जैन में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम की रिव्यू मीटिंग के बाद फैसला
उज्जैन सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर हैं। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ उन्होंने में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की है। इस दौरान जिले के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे हैं। उज्जैन में पहले की तुलना में कोरोना के हालात बेहतर हुए हैं। मीटिंग के बाद उज्जैन में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पहली की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी। उज्जैन में मंगलवार को 152 नए संक्रमित मरीज मिले थे। अभी जिले में कुल 2162 एक्टिव केस हैं। हालांकि रिकवरी रेट में बहुत सुधार नहीं हुआ है। उज्जैन में रिकवरी रेट 84.48 फीसदी है। सीएम ने अधिकारियों के साथ मीटिंग में सभी चीजों के बारे में बारिकी से जानकारी ली है। उसके बाद लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने उज्जैन जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोरोना मुक्त पंचायत और कोरोना मुख्य ब्लॉक अभियान चलाए। इसके अलावे उन्होंने कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों और बेसहारा हुए परिवारों की सूची जिला प्रशासन से मांगी है। गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों और परिवार को पांच हजार रुपये पेंशन देगी। इसके लिए सभी जिलों से सूची मांगी गई है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3ylEoDC
via IFTTT