Top Story

एक जून से एमपी को खोलने की तैयारी, मंदिर भी खुलेंगे, मंत्री समूह के प्रस्तावों पर 31 मई को शिवराज लेंगे

भोपाल एक जून से एमपी को खोलने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर सरकार मैराथन बैठक कर रही है। सभी जिलों में स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट तीन फीसदी से नीचे पहुंच गया है। वहीं, भोपाल और इंदौर को लेकर अभी भी सस्पेंस है। मंत्री समूह की बैठक में कुछ हद तक इस बात पर सहमति बनी है कि एक जून से भोपाल-इंदौर को भी खोला जाए, लेकिन छूट ज्यादा नहीं दी जाए। सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों की मौजूदगी पर सहमति बनी है। दरअसल, गुरुवार को एमपी में कोरोना के 1977 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से 70 लोगों की मौत पूरे प्रदेश में हुई है। 577 नए मामले इंदौर में, भोपाल में 409 और जबलपुर में 99 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 2.8 फीसदी पहुंच गया है। ऐसे में सरकारी स्तर पर अनलॉक करने की तैयारी शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल की गलियों में अधिकारियों के साथ घूम रहे हैं। साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। मंत्री समूह ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष सुझाव दिया है कि भोपाल और इंदौर को अल्टरनेट वे में खोला जाए। ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों में किसी प्रकार की कोई ढील न दी जाए। मंत्री समूह के सुझाव पर अंतिम निर्णय सीएम शिवराज सिंह चौहान लेंगे। बैठक में यह चर्चा हुई है कि सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी 30 मई तक शासन के पास अनलॉक को लेकर अपनी रिपोर्ट भेज देंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान इस पर 31 मई को चर्चा करेंगे और 1 जून से प्रदेश को खोलने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी किया जाएगा। इसके अलावे यह भी सुझाव आए हैं कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की सीमाओं को एक जून के बाद भी हफ्ते भर तक और बंद रखा जाए। निर्माण कार्य जारी रखने पर सहमति बनी है। साथ ही जिलों में पंजीयन और कृषि विभाग के दफ्तर खुलेंगे। शादी समारोह में दोनों पक्षों में 20-20 लोगों की मौजूदगी होगी।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vy75vs
via IFTTT