Top Story

पूर्वांचल के दौरे पर सीएम योगी, वाराणसी समेत 3 जिलों में जानेंगे कोरोना की हकीकत

वाराणसीसीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन के पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे। सोमवार को सीएम योगी गोंडा, आजमगढ़ और वाराणसी जाएंगे और कोविड कंट्रोल सेंटर में कोरोना रोकथाम की निगरानी व्यवस्था को परखेंगे। सबसे पहले सीएम योगी गोंडा पहुंचेंगे। यहां वह जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड का निरीक्षण करेंगे। यहां ढाई घंटे रहने के बाद वह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे और फिर शाम को वाराणसी का दौरा करेंगे। मंगलवार को सीएम योगी मिर्जापुर दौरे पर जाएंगे। सबसे पहले गोंडा जाएंगे योगी तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10.35 पर सीएम योगी गोंडा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक वह इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का मुआयना करेंगे। इसके बाद गोंडा-देवीपाटन मंडल के दूसरे जिलों की वर्चुअल समीक्षा बैठक करेंगे। 12 बजे के करीब योगी प्रेस वार्ता करेंगे। फिर 12.30 से जिला अस्पताल पोस्ट कोविड वार्ड का निरीक्षण और गांव का दौरा करेंगे। आजमगढ़ दौरे का कार्यक्रम गोंडा से एक बजे के करीब सीएम योगी आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। आजमगढ़ पहुंचकर सीएम योगी सबसे पहले इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का दौरा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम करेंगे। पौने तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक योगी आजमगढ़ में गांव का दौरा करेंगे। फिर मेडिकल कॉलेज जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। वाराणसी दौरे का शिड्यूल शाम 4 से 5 बजे तक आजमगढ़ मंडल की वर्चुअल समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे और मीडिया ब्रीफिंग के बाद फिर वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। वाराणसी में सीएम योगी बीएचयू में पंडित राजन मिश्रा कोविड अस्पताल, सर सुंदरलाल अस्पताल, ब्लैक फंगस वार्ड, इंट्रीगेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर सिगरा का निरीक्षण कर अधिकारियों से फीडबैक लेंगे। मंगलवार को मिर्जापुर जाएंगे योगी मंडलीय समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम योगी पौने नौ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन सीएम योगी सीएचसी और पीएचसी पर वैक्सीनेशन और कोविड की तैयारियों का जायजा लेंगे। फिर सीएम योगी मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।


from https://ift.tt/3bNshWr https://ift.tt/2EvLuLS