रेमडेसिविर की कालाबाजारी:चार और पकड़ाए, 3 एजेंट अब भी फरार; सोशल मीडिया पर समाजसेवा के नाम पर देते थे झांसा
विजय नगर टीआई तहजीब काजी के अनुसार रेमडेसिविर कालाबाजारी गैंग के 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इन्होंने तीन ऐसे आरोपियों के नाम भी बताए हैं, जो इन्हें इंजेक्शन उपलब्ध कराते थे। ये अभी फरार हैं। उधर, यह भी पता चला कि एक आरोपी दिनेश चौधरी का पिता बंशीलाल भी धोखाधड़ी का आरोपी रह चुका है। उसने छावनी अनाज मंडी के एक व्यापारी से धोखाधड़ी की थी। वह इंदौर मजदूरी करने आया था, लेकिन बाद में व्यापारियों के साथ जुड़कर धोखाधड़ी करने लगा।
इसका बेटा दिनेश एमआईजी थाना क्षेत्र के अस्पताल से समाजसेवा के नाम से जुड़ा है। इसने पिछले लॉकडाउन में कुछ आइटम की कालाबाजारी की थी और इस बार रेमडेसिविर की कालाबाजारी में लग गया था। यह अस्पताल में पूरी गैंग बनाकर काम कर रहा था। इसी गैंग के एक और आरोपी धीरज के पिता तरुण साजनानी का भी आपराधिक रिकाॅर्ड है। तरुण सालों पहले हुए विष्णु उस्ताद हत्याकांड का आरोपी रह चुका है। पुलिस धीरज का भी रिकार्ड खंगाल रही है। टीआई का कहना है इस गैंग से बैंककर्मी और अन्य युवतियां भी जुड़ी होने की बात पता चली है।