58 किलो चांदी की तस्करी का प्लान, कार में बनाया 'तहखाना', चेकिंग के दौरान धरे गए
मथुरा यूपी के मथुरा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से कार में छिपाकर ले जाई जा रही चांदी की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने कार चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। चांदी हाथरस के सादाबाद से मथुरा होते हुए मध्य प्रदेश ले जाई जा रही थी। थाना महावन क्षेत्र के महावन बलदेव मार्ग पर खप्परपुर गांव के समीप पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी बलदेव की ओर से एक कार आती दिखी। कार को चेकिंग के लिए रुकने का पुलिस ने इशारा किया। पुलिस को देख कार सवार भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी भागने में नाकामयाब रहे।
पुलिस ने जब कर की चेकिंग की तो पुलिस चकित रह गई। कार में बड़ी मात्रा में चांदी के अवैध घुंघरू बैगों में भरे हुए थे। वहीं, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की सूचना वाणिज्य कर और जीएसटी के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वाणिज्य कर और जीएसटी के अधिकारियों ने जांच शुरू की। 3 घंटे की जांच के बाद अधिकारियों ने यह पाया कि चांदी के एक बड़ी खेप अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।
कार से तीन बैग बरामद हुए हैं, जिसमें 58 किलो 280 ग्राम चांदी के घुंघरू पुलिस ने बरामद किए हैं। पकड़ी गई अवैध चांदी की कीमत करीब 37 लाख रुपये है। वहीं, थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि कार में तहखाना बनाकर चांदी के तीन बैग रखे थे। बैगों के ऊपर कपड़े रखे थे। मुखबिर की सूचना पर बताई गई कार संख्या को रोका गया और उसकी सघन चेकिंग की गई तो इसमें से चांदी मिली। आरोपियों ने कबूला है कि यह अवैध रूप से चांदी ले जा रही थी।
from https://ift.tt/3oNnr0A https://ift.tt/2EvLuLS