Top Story

  

प्रतिदिन बन रहा 6000 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन


छिंदवाड़ा
। बड़ी माता ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है जिसके चलते कई जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंच रहे हैं। मीडिया प्रभारी गौरव सोनी ने बताया कि श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा विगत 23 अप्रैल से शहर के सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उसके साथ ही समिति के सदस्य विटामिन सी की गोलियां, लिमसी और जिनकोविट का वितरण जरुरतमंदों को किया जा रहा है। जिले का सबसे बड़ा जनसहायता भोग 28 अप्रैल से चलाया जा रहा है। 

जिसमे सर्वप्रथम जनभोग को मरीज के परिजन को जिला अस्पताल के सामने दिया जा रहा है प्रतिदिन जिला अस्पताल के गेट नंबर दो पर सुबह व शाम को भोजन के पैकेट वितरित किए जाते है। दुकानों के बंद होने के कारण कुछ भी खाद्य सामग्री मरीजों व उनके परिजनों के साथ ही गरीबों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे में श्री बड़ी माता का जन भोग को ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे है। इसके जन भोग का विस्तार करते हुए अब नगर की सीमाओं में हर जरूरत मंद व्यक्ति तक माता का जन सहायता भोग को क्षेत्र मोहल्लों की समितियों के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। 

जो एक निर्धारित पैकेटों की संख्या छोटी बाजार बड़ी माता मंदिर से ले जा कर अपने क्षेत्रों में वितरण कर रहे है। बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट भोग वितरण करते वक्त कोई भी सेवादार व अन्य मोहल्ले की टीम से निवेदन किया है कि भोग देते समय किसी भी व्यक्ति कि फोटो व वीडियो ना बनाए। हम प्रचार नही कार्य मे विश्वास रखते है। इसके साथ शहर वासियों से समिति ने निवेदन भी किया है कि जहां पर जरुरतमंद दिखाई दे तो उन्हें भी भोजन उपलब्ध कराएं।