700 से ज्यादा सांप पकड़ चुका है युवक
छिंदवाड़ा: सांप का नाम सुनते ही शरीर मे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, परंतु जिले के निवासी मनीष जहरीले सांप को घर, खेत से सिर्फ पलक झपकते ही पकड़ लेते हैं। यही नहीं आसपास के जिलों में भी मनीष साहू सांप पकड़ने जाते हैं। सर्प पकड़ने में माहिर मनीष साहू अभी तक 700 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं। कहते हैं कि मारने वालों से बचाने वाला बड़ा होता है बिल्कुल सही कहावत है मनीष साहू यही काम कर रहे हैं।
छिंदवाड़ा जिले में कहीं भी सांप निकलता है या दिखता है तो उनके पास फोन की घंटी घनघनाने लगती है और बिना देर किए हुए मनीष पहुंचते हैं। कई बार तो रेस्क्यू करते समय उन्हें चोट भी लगी, लेकिन वो अपना रेस्क्यू पूरा करके ही रहते हैं और रेस्क्यू करने के बाद सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड़ कर आते हैं।
छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के निवासी मनीष साहू बताते हैं कि कई बार तो सांप काट भी लेते हैं लेकिन उसका असर नहीं होता। लगभग 5 वर्षों से यह काम मनीष बखूबी निभा रहे हैं। मनीष ने कई बार सरकार से और वन विभाग, नगर निगम तक से मानदेय को लेकर बात की लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो पाया। मनीष का कहना है कि कम से कम कुछ मानदेय हमें मिले और सर्प पकड़ने का साजो सामान उपलब्ध हो जाए, तो हम और बेहतर कार्य कर सकते हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3oZOo1h
via IFTTT