Top Story

चुनाव के बाद बढ़ने लगे भाव, भोपाल में पेट्रोल पहुंचा 99 रुपये प्रति लीटर के पार

भोपाल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के भाव फिर से बढ़ने लगे हैं। अप्रैल में स्थिर रहने के बाद मई में फिर से कीमत बढ़ने लगी है। चार मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। कीमत में बढ़ोत्तरी की रफ्तार को देखकर यहीं लग रहा है कि जल्द ही पेट्रोल की कीमतें थ्री डिजिट में पहुंच जाएंगी। गुरुवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 99.05 रुपये प्रति लीटर था जबकि डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, अप्रैल महीने में पेट्रोल की कीमत 98.56 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, 14 अप्रैल के बाद घटकर 98.39 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी। 15 अप्रैल से तीन मई तक कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। वहीं, डीजल की कीमत भी अप्रैल में 89.11 रुपये प्रति लीटर था। 14 अप्रैल के बाद 88.96 रुपये प्रति लीटर हो गया था। 15 अप्रैल से तीन मई तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एमपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पूर्व में हमने देख है कि बिहार और बंगाल चुनाव के दौरान स्थिर थीं। पेट्रोल और डीजल कंपनियां हर दिन रेट तय करती हैं। चुनावों के दौरान कंपनियां शायद भूल जाती हैं ये करना। इससे साफ संकेत मिलता है कि केंद्र सरकार की कीमतों पर नियंत्रण रखती है। सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए है कि पेट्रोलियम कंपनियां कीमतों पर नियंत्रण करती है। उन्होंने कोविड कर्फ्यू के दौरान शहर में पेट्रोल पंप खाली हैं। लोग पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर अवेयर नहीं हैं। कोरोना की वजह से लोग घरों में कैद हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3h7IpFv
via IFTTT